मधुबनी: वैश्विक महामारी Covid - 19 मानव जाति के लिए बहुत बड़ी मुसिबत बनती जा रही हैं। कोरोना वायरस के बजह से भारत में कई मौते हो चुकी हैं, हजारो कि संख्या में अभी भी अस्पतालो में भर्ती हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकाथाम के लिए, केंद्र सरकार के द्वारा सम्पूर्ण देश को लॉकडाउन कर दिया गया। लॉकडाउन के कारण बिहार से बाहर काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों के बीच रोजी - रोटी का संकट आ गया, जिससे कई मजदूर घबरा कर पैदल अपने घरों के तरफ निकल लिए, मजदूरों के संकट को कम करने लिए सरकार के साथ - साथ कई गैर सरकारी संस्थाए एवं समाज सेवी आगे आकर मजदूरों को अपने स्तर से मदद कर रहा हैं। इस क्रम में मधुबनी के राजद नेता सह झंझारपुर लोकसभा पूर्व प्रत्याशी बिपिन कुमार सिंघवैत के संरक्षण में और राजद लौकही युवा नेता पप्पू सिंह यादव सहित मधुबनी युवा राजद टीम के सभी नेता और कार्यकर्ता, राजद नेता सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं बिहार सरकार में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के माध्यम से लोगों तक खाने का सामान पहुँचाने का काम कर रहे हैं।
राजद लौकही युवा नेता पप्पू सिंह यादव के अनुसार मधुबनी जिला के अंतर्गत बनगामा उत्तरी, नरहिया दक्षिणी, नरेन्द्रपुर, करियौत, कुकुरदौरा, माधोपुर, महिन्दवार आदि दर्जनों से ऊपर पंचायतो के देश के अनेक राज्यों में फसे हुए मजदूरों तक राहत सामग्री पहुँचाया गया और आगे भी जारी रहेगा। पप्पू सिंह यादव ने बताया कि पार्टी के स्थानिये नेता बिपिन कुमार सिंघवैत जी के संरक्षण और मधुबनी युवा राजद टीम के सहयोग से तेज तेजस्वी भैया तक फंसे हुए मजदूरों का जानकारी पहुँचा पाये, जिससे मधुबनी जिला के फंसे हुए मजदूरों को मदद मिल पाया।
![]() |
पप्पू सिंह यादव |
वीडियो देखें
Post a comment